Mishri

फोटो: News Track English

जानें मिश्री वाला दूध पीने के अनोखे फायदे

प्रसाद में मिलने वाली मिश्री खाने में जितनी स्वाद होती उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है। दूध में मिश्री मिलाकर पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और आंखे स्वस्थ रहती हैं। मिश्री वाले दूध से पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है जिससे एसिडिटी और कब्ज की दिक्कत नही होती। रात को नियमित रूप से मिश्री वाले दूध का सेवन करने से मानसिक थकान, कमजोर याददाश्त, नींद कम आना और शारारिक थकान जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। 

शनि, 20 मार्च 2021 - 04:24 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: mishri, Milk, food, health care

Courtesy: News18