Akash missile

फ़ोटो: The Economic Times

पोखरण में सफल हुआ ‘आकाश’ मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण

भारतीय सेना और डीआरडीओ ने राजस्थान के पोखरण में आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण कर लिया है। मिसाइल के एडवांस वर्जन में अत्यधिक ऊंचाई पर जाने के बाद तापमान नियंत्रण के यंत्र, ग्राउंड सिस्टम और इसके अलावा राडार सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। मिसाइल के मानव रहित टारगेट को लेकर सेना की ओर से कोई ज्यादा जानकारी नहीं प्रदान की गई है। बता दें की अपग्रेड के बाद मिसाइल की मारक क्षमता बढ़ जाएगी। 

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 03:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Missile system, Rajasthan, DRDO

Courtesy: Aajtak

Indian Missile

फोटो: File

चीन से तनाव के बीच भारत करेगा मिसाइल परीक्षण

जल्द ही भारत एम आई- 35 मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी में है। ये मिसाइल 10 किमी से अधिक की स्टैंड ऑफ दूरी से दुश्मन टैंक को मार गिराने में सक्षम हो सकता है। यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण रेंज में आने वाले दो महीनों में होगा। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा विवाद के बीच इस मिसाइल का परीक्षण करना भारत की क्षमता को दर्शाता है। एम आई- 35 मौजूदा रूसी Shturm मिसाइल 5 किलोमीटर की टैंक की रेंज को निशाना बना सकता है।

गुरु, 22 अक्टूबर 2020 - 09:58 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: भारतीय सेना, missile testing, Missile system, missile launches

Courtesy: Live Hindustan