फ़ोटो: India legal
एमजे अकबर की याचिका बेअसर, पत्रकार प्रिया रमानी को मिली कोर्ट से राहत
पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की याचिका दायर करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की याचिका का कोई असर नहीं हुआ है। दिल्ली की एक अदालत ने प्रिया रमानी को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। गौरतलब है कि रमानी ने एमजे अकबर पर 2018 में सोशल मीडिया पर चली ‘मी टू' मुहिम के समय यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद पूर्व मंत्री ने रमानी पर मानहानि का दावा कर दिया था। वहीं, कोर्ट ने फरवरी 10 के दिन ही इस मामले का फैसला सुरक्षित रख… read-more
Tags: Priya Ramani, MJ Akbar, defamation, Delhi Court
Courtesy: Punjab kesari