School kids

फ़ोटो: News24 Online

बिहार सरकार ने किया एलान, मातृभाषा में पढ़ेंगे स्कूली छात्र

राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौथरी ने शिक्षा बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि भोजपुरी, मगही, मैथिली जैसी क्षेत्रीय भाषाएं बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का माध्यम होंगी। बिहार सरकार का यह कदम छात्रों को उनकी मातृभाषा से जोड़ेगा और हर विषय को अच्छे से समझने में मदद करेगी। 2021-22 राजकोषीय रूपों के लिए निर्धारित 38,035 करोड़ रुपये 20.9-22 राजकोषीय राज्यों के बजट का 21.9 प्रतिशत है।

गुरु, 04 मार्च 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bihar Government, Education, Mother Tongue, School students

Courtesy: News24 Online