Biswaroop Roy Chowdhury

फोटो: Janta Janardan

वैक्सीन के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे विश्वरूप राय चौधरी को कई प्लेटफॉर्मों ने किया बैन

भारत में वैक्सीन के खिलाफ बेबुनियाद दावे करने वाले विश्वरूप राय चौधरी को कई प्लेटफॉर्मों ने बैन कर दिया है। वो दावा करते हैं कि अधिकतर मौतें वायरस की वजह से नहीं बल्कि इलाज की वजह से हो रही हैं और ये दवाइयां मात्र पैसा कमाने का ज़रिया है। उनके कई आलोचकों का कहना है कि ऐसी गलत सलाहों से देश में चल रही कोरोना की दूसरी लहर के हालात और भी ज़्यादा ख़राब हो सकते है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 02:10 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, Myths, Fake News, Social Media

Courtesy: BBC Hindi