Kamal nath

फ़ोटो: Getty Images

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यूनियन बजट को बताया निशाराजनक

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ ने 2021-22 के यूनियन बजट को निराशाजनक करार दिया है। बजट में युवाओं के रोज़गार के लिए कोई अवसर न होने की बात कहते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया- "कोरोना के संकट काल के समय आये देश के इस आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन इससे आमजन को भारी निराशा हुई है।" वहीं, कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी बजट का… read-more

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 02:46 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kamal Nath, Union Budget 2021, Employment, Nirmala Sitharaman

Courtesy: Aajtak News

P chidambaram

फ़ोटो: Getty Images

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बड़ा बयान देते हुए बजट को बताया धोखा

वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बड़ा बयान दिया है व इस बजट को देश के साथ धोखा कहकर संबोधित किया है। रक्षा के लिए खर्च का ज़िक्र न करने पर शिकायत करते हुए चिदम्बरम ने कहा- "पेज 10 पर बजट ग्लान्स में अलग आंकड़ें हैं जिससे साफ है खर्च कम हुआ है। रक्षा और स्वास्थ्य बजट में कोई कमी नहीं आनी चाहिए थी।" वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ईज ऑफ लिविंग पर जोर देने वाला बजट कहा है।

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 10:04 AM / by आकाश तिवारी

Tags: P chidambaram, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2021, Budget, PM Modi

Courtesy: Aajtak News

Automobile-Union Budget

फोटोः SarvGyan

बजट का तोहफा, गिर सकती है वाहनों की कीमत

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूनियन बजट में आम बजट 2021-22 में स्टील उत्पादों पर आयात शुल्क को 12.5 फीसदी से घटा कर 7.5 फीसदी कर दिया है। स्टील के आयात पर शुल्क कम होने से सभी तरह के वाहनों की कीमतों में एक से तीन फीसदी तक कमी आ सकती है। वर्ष की शुरुआत में ऑटो निर्माताओं ने लागत बढ़ने के कारण कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया था पर अब कीमतों में फिर से कमी आ सकती है।  

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 06:50 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Automobile, Import duties, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2021

Courtesy: AMARUJALA

Nirmala Sitharaman

फोटो: The Statesman

बजट 2021-22 : 100 नए सैनिक स्कूल और15 हज़ार मॉडल स्कूल खोलने सहित कई बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 1 को बजट 2021-22 भाषण में  घोषणा की कि देश में 100 नए सैनिक स्कूल और 1500 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे , मॉडल स्कूल्स में शिक्षा नीति के सभी पक्षों को शामिल किया जाएगा । उन्होंने  लद्दाख में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने के साथ ही 750 आवासीय एकलव्य स्कूल खोले जाने और उनकी इकाई लागत बढ़ाने की भी घोषणा की ।     

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 06:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Nirmala Sitharaman, Schools, Union Budget 2021, Sainik School

Courtesy: JAGRAN

Nirmala sitharaman

फोटो: The Indian Express

देश में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 3,768 हज़ार करोड़ रूपए आवंटित

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते समय घोषणा की है कि देश में इस वर्ष होने वाली जनगणना डिजिटल माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए 3,768 हज़ार करोड़ रूपए आवंटित किये गए है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले की संकेत दिए थे, उन्होंने कहा था कि 2021 की जनगणना मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन के माध्यम से होगी। गृहमंत्री ने यह भी बताया था की यह मोबाइल एप्लीकेशन 16 भाषाओं में होगी जिसमें लोग खुद और अपने परिवार के बारे में सुचना डाल पाएंगे… read-more

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 05:05 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Nirmala Sitharaman, Digital Census, Amit Shah, Union Budget 2021

Courtesy: AMARUJALA

Nirmala Sitharaman

फोटो: DNA India

बजट 2021-22: पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 के आम बजट में इंडेक्स को 1% बढ़ाने के लिए वाहन स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा की ''इस नई पॉलिसी की मदद से गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण और ऑयल इंपोर्ट बिल घटेगा। इस पॉलिसी के अनुसार निजी व्हीकल्स को 20 वर्ष बाद और वाणिज्यिक व्हीकल्स को 15 वर्ष के बाद फिटनेस टेस्ट करवाना होगा। पुराने वाहनों का फिटनेस टेस्ट ऑटोमेटेड सेंटर्स में किया जाएगा। 

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 04:28 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Nirmala Sitharaman, Finance Minister, Union Budget 2021, Automobile Service

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Gold Import rates

फोटोः Depositphotos

नए बजट में सोना-चांदी पर लगने वाले आयात शुल्क में हुई पांच फीसदी की कटौती

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते समय सोने और चांदी के आयात शुल्क में भारी कटौती करने की घोषणा की है। वर्त्तमान में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क भरना पड़ता है जिसमें अब पांच फीसदी कटौती कर दी जाएगी। जिससे सोने-चांदी पर केवल 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगेगा। वित्तमंत्री ने बताया की ताम्बे पर लगने वाले आयात शुल्क को भी 2.5 फीसदी घटा दिया गया है और साथ ही स्टील का आयात शुल्क भी कम करने का एलान किया है। 

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 04:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Gold and Silver Price, Import duties, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2021

Courtesy: AMARUJALA

Nirmala Sitaraman

फ़ोटो: Getty Images

MSME सेक्टर को सुदृढ़ बनाने के ‌लिए 15,700 करोड़ रुपए का आवंटन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2021-22 के ‌लिए MSME सेक्टर को विशेष ध्यान में रखा गया है। इस क्षेत्र के लिए कुल 15,700 करोड़ रुपए, जो पिछले वित्तीय वर्ष से दोगुना है, उसे बजट में पेश किया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग को बढ़ावा देने की भी घोषणा की गई है। छोटे स्टार्टअप को ध्यान में रखते हुए निवेश एवं कस्टम ड्यूटी में भी बदलाव की घोषणा के साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की बात भी… read-more

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 02:20 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Union Budget 2021, Nirmala Sitharaman, MSMEs

Courtesy: Exclusive

Nirmala sitharaman

फ़ोटो: Getty Images

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पेश किया जिसमें देश की वर्त्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया। कोरोनाकाल के चलते तिमाही में जीडीपी (GDP) सालाना आधार पर 23.9% गिरी जिससे आर्थिक वृद्धि दर शुन्य के निचे चला गया था। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार नए वित्त वर्ष में 'V' शेप वाली तेज़ रिकवरी की उम्मीद बताई जा रही है, जिससे वित्त वर्ष 2021 में आर्थिक वृद्धि दर -7.7 % और 2022 में यह दर 11% रह सकती है।

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 02:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Economic Survey, Nirmala Sitharaman, GDP

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Union Budget App

फोटो: Patrika

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया 'यूनियन बजट मोबाइल एप'

वित्त मंत्रालय द्वारा जनवरी 23 को 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन किया गया, इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'यूनियन बजट मोबाइल एप' को लॉन्च कर दिया है। किसी भी तरह की दिक्कतों के बिना इस एप के माध्यम से संसद के साथ-साथ आम जनता बजट से जुड़े दस्तावेज़ों या डाक्यूमेंट्स को प्राप्त कर सकेगी। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। फरवरी 1 को बजट प्रस्तुति होने के बाद बजट एप पर सभी डाक्यूमेंट्स उपलध करवा दिए… read-more

रवि, 24 जनवरी 2021 - 01:27 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Union Budget 2021, union budget app, halwa ceremony, Nirmala Sitharaman

Courtesy: JAGRAN NEWS