Palghar Mob Lynching Case

फोटोः Punekar News

कोर्ट ने पालघर मोबलीचिंग मामले में 89 लोगो को दी ज़मानत

पालघर मोबलीचिंग केस में गिरफ्तार हुए 89 लोगो को  जनवरी 18 को ठाणे की एक कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि ये लोग घटनास्थल पर केवल मौजूद भर थे। अदालत ने सभी 89 लोगो को ज़मानत के लिए 15 हज़ार रूपए की राशि जमा कराने का निर्देश दिया है। पालघर भीड़ हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक कुल 250 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमे से 180 से अधिक लोगो को ज़मानत मिल चुकी है।  

शनि, 16 जनवरी 2021 - 04:38 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Palghar Lynching Case, Bail, Palghar

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Palghar Mob Lynching Case

फोटोः Punekar News

पालघर मोब लिंचिंग केस में महाराष्ट्र CID ने किया और 19 लोगों को गिरफ्तार

पालघर मोब लिंचिंग केस में महाराष्ट्र की क्रिमिनल इंवेस्टगेशन डिपार्टमेंट (CID) टीम ने 19 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी दिसंबर 23 को एक अधिकारी द्वारा दी गयी। दरअसल, अप्रैल 16, 2020 को पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओ और उनके ड्राइवर की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगो में पांच नाबालिग भी शामिल है साथ ही इनमे एक व्यक्ति एमटेक डिग्री धारक और एक प्रतिष्ठित कंपनी का प्रबंधक है। 

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 02:19 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Palghar Lynching Case, Sadhus, CID

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Ram kadam

फ़ोटो: Getty images

पालघर मामलें के पीड़ितों को न्याय दिलाने निकले राम कदम, उद्धव सरकार ने रोका

महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या मामलें में भारतीय जनता पार्टी उद्धव सरकार के ऊपर हावी नज़र आ रही है। अब एक बार फिर से भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश शुरू की है व भाजपा नेता राम कदम पालघर की ओर जन आक्रोश रैली लेकर निकल पड़े है। बताया जा रहा है कि राम कदम को उद्धव सरकार द्वारा रास्ते में ही रोक दिया गया है व उन्हें पालघर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। कदम ने ट्वीट कर लिखा है कि किस-किस आवाज दबोचने की कोशिश करोगे?

बुध, 18 नवंबर 2020 - 02:44 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Maharashtra Government, Palghar, Palghar Lynching Case

Courtesy: Aajtak news