Galaxy

फोटो: livescience.com

भारतीय वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर खोेजा गुरु ग्रह से भी बड़ा ग्रह

अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री के वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर नए ग्रह की खोज की है। इसरो के अनुसार सौरमंडल के बाहर 725 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रह का द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह का 1.4 गुना है। यह माप दिसंबर 2020 और मार्च 2021 के बीच की गई है, माउंट आबू स्थित पीआरएल के 43 सेमी टेलीस्कोप से भी इसका स्वतंत्र परिमापन किया गया है। ग्रह का नाम इंटरनेशनल एस्टॉनोमिकल यूनियन(IAU) की शब्दावली के अनुसार TOI 1789b या HD 82139b होगा।

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 05:20 PM / by अमित व्यास

Tags: ISRO, international astronomical union, physical research laboratory

Courtesy: TV9 bharatvarsh