500 Rupee Note

फोटो: The Economic Times

एसएम पोस्ट को नकली बताते हुए पीआईबी ने 500 रुपये के नोट को बताया वैध

सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि अगर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास 500 रुपये के नोट की हरी चमकदार पट्टी नहीं है, तो नोट अमान्य है। हालांकि, दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक साबित हुआ है। प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा चलाए गए एक तथ्य-जांच के अनुसार, हरे रंग की पट्टी की स्थिति के बावजूद, दोनों प्रकार के नोट मान्य हैं।

रवि, 27 जून 2021 - 02:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: 500 RUPEE NOTE, Social Media, PIB India

Courtesy: Live Hindustan

DD Free Dish

फोटो: Ultra News

चार करोड़ के पार हुई डीडी फ्री डिश के ग्राहकों की संख्या: रिपोर्ट

ईवाई फिक्की की मीडिया एंटरटेनमेंट रिपोर्ट-2021 के अनुसार सरकारी प्रसारक प्रसार भारती की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा डीडी फ्री डिश के ग्राहकों की संख्या चार करोड़ को पार कर गई है। इसकी वजह टेलीविजन सेट सस्ते होना, आर्थिक मुद्दे और डीटी रेट्रो चैनल शुरू होना तथा बड़े प्रसारकों का फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर लौटना बताया जा रहा है। एक बयान के मुताबिक 2025 तक पांच प्रतिशत की दर से टीवी सेट वाले परिवारों संख्या बढ़ने के कारण डीडी फ्री डिश के ग्राहकों… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 08:24 PM / by Shruti

Tags: FICCI, Media & Entertainment Report, DD free dish, PIB India