Exam Hall

फोटो: Edex Live

मध्यप्रदेश: 10वीं की परीक्षाओं को किया गया रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित

कोरोना महामारी की वजह से मध्यप्रदेश सरकार ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किये पोस्ट में स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि छात्रों को 20 दिन पहले नई तारीखों के बारे मैं बता दिया जाएगा। वहीं बोर्ड परिणाम तैयार करने के लिए यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन का सहारा लिया जा सकता है।

शनि, 15 मई 2021 - 12:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Madhya Pradesh, Class 10, Class 12, Postponed

Courtesy: Ndtv Hindi News

Liger Release date Postpone

फोटो: Times Of India

आगे बढ़ी धर्मा प्रोडेक्शन की फिल्म 'लाइगर' के टीजर की रिलीज डेट

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए फिल्म 'लाइगर' के टीजर की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट करके दी है। 'लाइगर' का पाॅवर पैक मई 9 को रिलीज होने वाला था। फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे भी कलाकार शामिल हैं। इसे पैन इंडिया फिल्म पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है।

रवि, 09 मई 2021 - 08:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: film, teaser, Ananya Panday, Postponed

Courtesy: Dainik Jagran

jee_mains_exam

फोटो: Patrika

JEE Exam 2021: आगे बढ़ी अप्रैल में होने वाली JEE मेन की परीक्षा की तारीख

कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा इस साल अप्रैल 27,28 और 30 को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी। जेईई मेन 2021 की परीक्षा के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के बड़े अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद एनटीए ने यह फैसला लिया।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 08:09 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Coronavirus Pandemic, JEE MAIN, Postponed, National Testing Agency

Courtesy: Amarujala News

Examination Postponed

फोटो:Navbharat Times

एमपी पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 की परीक्षा हुई स्थगित

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 की परीक्षा को प्रदेश में पुनः तेजी से कोविड-19 महामारी फैलने के कारण स्थगित कर दिया है। इस निर्धारित चयन प्रक्रिया में 4000 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती को लेकर आयोजन अप्रैल 06, 2021 से प्रदेश में प्रारम्भ किया जाना था। बोर्ड ने कहा कि वह परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि की घोषणा जल्द ही करेगा। बता दें कि इससे पहले भी पी.सी.आर.टी. को स्थगित किया गया था। 

गुरु, 18 मार्च 2021 - 08:35 PM / by Shruti

Tags: MPPCRT, Police Constable, Examination, Postponed

Courtesy: JAGRAN NEWS