फोटो: Since Independence
इंदौर: सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरा 19 दिन के बच्चे का पैर
एमपी के इंदौर जिले के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में मई 18 को एक 19 दिन के बच्चे के पैर के अंगूठे को चूहों ने कुतर दिया। लापरवाही की सूचना तब मिली जब मां बच्चे को दूध पिलाने गई और पैर के अंगूठे से खून बहता देखा। अस्पताल अधीक्षक ने एक नर्स को चिकित्सकीय लापरवाही का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया और दो सफाई कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। तीन सदस्यीय समिति घटना की जांच कर रही है।
Tags: maharaja yashvant hospital, rat Nibbles, Nurse
Courtesy: Nai Duniya News