Corona Virous

फोटो: Health Affairs

महाराष्ट्र में जून 15 को सामने आये 4 हजार से ज्यादा नए केस, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में जून 15 को कोरोना के 4024 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान दो लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। हालांकि अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटों में  3028 मरीज़ इस खतरनाक संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। अभी महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 19,261 सक्रिय मामले हैं। 

गुरु, 16 जून 2022 - 11:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, Recovered, Death, Maharashtra

Courtesy: Latestly News

IED Recovered In Odisha

फोटो: India TV News

मलकानगिरी में बीएसएफ ने बरामद किया आईईडी: ओडिशा

मलकानगिरी जिले के बेजंगीवाड़ा गांव की तलहटी में शनिवार (जून 4) को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया। मलकानगिरी के कलीमेला थाना अंतर्गत ग्राम तेकगुड़ा और दुलगंडी के पास एक चट्टानी दरार से जिलेटिन की छड़ों के चार बैग भी बरामद किए गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि "एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, 4 जून को, एपी-ओडी सीमा में बेजंगीवाड़ा आरएफ, बोडिगेट्टा के सामान्य क्षेत्र और एमपीवी -21 में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था… read-more

रवि, 05 जून 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Odisha, Security Forces, Recovered, IED

Courtesy: Janta Se Rishta

Jammu Kashmir Security Forces Detect Led Foil

फोटो: Analytics India Magzine

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम की आतंकी साजिश, राजौरी गुरदान रोड पर आईईडी बरामद

राजौरी पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राजौरी में सुरक्षा बलों ने अप्रैल 16 को राजौरी गुरदान रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद करके एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। बरामद आईईडी को बाद में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और नष्ट कर दिया गया। बयान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस को राजौरी गुरदान रोड पर गुरदान चावा गांव में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में एक विश्वसनीय सूचना मिली थी। जिसके बाद तलशी अभियान चलाया गया।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Recovered, IED, destroyed

Courtesy: Amar Ujala News