Covid Booster Dose

फोटो: India TV News

एनटीएजीआई ने की कोविड बूस्टर डोज गैप को घटाकर 6 महीने करने की सिफारिश

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति (एसटीएससी) ने जून 16 को कोविड​​​​-19 टीकों की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को मौजूदा नौ से छह महीने तक कम करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही सिफारिश पर अंतिम फैसला करेगा। बैठक के दौरान अलग अलग वैक्सीन डोज को बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल करने पर भी चर्चा की गयी। 

शुक्र, 17 जून 2022 - 11:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, Booster Dose, reduce time, NTAGI

Courtesy: Zeebiz