Rajasthan BSTC Rresult 2021

फोटो: Times Now News

सितंबर 27 को जारी होंगे राजस्थान बीटीएससी 2021 के परिणाम

राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स या बीटीएससी परिणाम कल सितंबर 27, 2021 को घोषित किया जाएगा। परिणाम की तारीख और समय की घोषणा शिक्षा निदेशालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है। परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल में घोषित किया जाएगा। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर परिणाम देख सकते हैं। इस साल, राजस्थान बीटीएससी परीक्षा 2021 का आयोजन अगस्त 31 को पूर्ण… read-more

रवि, 26 सितंबर 2021 - 12:05 PM / by सपना सिन्हा

Tags: rajasthan bstc result 2021, declared, Results

Courtesy: India.Com

Graduate Aptitude Test Biotechnology

फोटो: DNA India

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी का परिणाम घोषित, यहां देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (GAT - B) और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET) - 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार रोल नंबर और अन्य विवरणों का उपयोग करके लॉग इन करके अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। एनटीए के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी के लिए… read-more

रवि, 29 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: graduate aptitude testbiotechnology, Results, NTA

Courtesy: Come IAS Hindi

CBSE EXAMINATION

फोटो: DNA INDIA

सीबीएसई ने 12वी रिजल्ट के लिए तैयार किया मूल्यांकन क्राइटेरिया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया तय कर लिया है। वहीं सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए स्कूलों की सहायता को लेकर हेल्प हेस्क भी बनाएंगे। इससे रिजल्ट से जुड़ी दिक्कतों का समाधान बताया जाएगा। इसके अलावा एक पोर्टल बनाया जाएगा जिसमें स्कूलों को विद्यार्थियों के रोल नंबर, बोर्ड, साल आदि जानकारी देनी… read-more

शनि, 19 जून 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBSE, Class 12, Results, Evaluation Criteria

Courtesy: NEWS 18

CBSE

फोटो: DNA INDIA

सीबीएसई: रिजल्ट के लिए 13 सदस्यीय कमेटी सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगी रिपोर्ट

12वीं के रिजल्ट को लेकर बनाई गई 13 सदस्यीय कमेटी आज सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है। कमेटी की इस रिपोर्ट में CBSE की 12वीं की परीक्षा का मार्क‍िंग क्राइट्रेरिया बनाया गया है। कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर्स जोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है। छात्रों के 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर 30:30:40 के अनुपात में जोड़कर रिजल्ट तैयार करने की नीति बन सकती है।

गुरु, 17 जून 2021 - 10:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBSE, Results, PROCESS, critiria

Courtesy: Dainik Bhaskar

ICSI result

फोटो: DNA INDIA

आईसीएसआई 'सीएसईईटी' रिजल्ट मई 20 को किया जाएगा घोषित

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया मई 20 को आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम 2021 घोषित करने वाले हैं। सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा परिणाम आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। मई 8 और मई 10 को हुए टेस्ट का रिजल्ट मई 20 को घोषित होना है। आईसीएसआई परिणाम को संस्थान की वेबसाइट पर उम्मीदवार के विषय-वार  के साथ अपलोड किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस के जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर किया गया था।

बुध, 19 मई 2021 - 02:16 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: icsi cs exam, Results, students, Coronavirus

Courtesy: Amar Ujala

UPSC-CMS 2020 Result

फोटोः Jobriya

UPSC संयुक्त चिकित्सा सेवा 2020 परीक्षा के परिणाम जारी

संघ लोक सेवा (UPSC) द्वारा संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) 2020 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। परीक्षार्थी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते है। इसी के साथ अभ्यर्थियों द्वारा अर्जित अंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके है। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को अब अगले राउंड में इंटरव्यू और पर्सनल टेस्ट देना होगा। अगले राउंड में शामिल होने से पहले सभी उत्तीर्ण हुए… read-more

शुक्र, 13 नवंबर 2020 - 01:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: UPSC RESULT, UPSC CMS Result, Results

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Jharkhand-8th Class Students-Compartment Exams-

फोटोः The Wire

झारखंड: आठवीं कक्षा के छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर किया जायेगा पास

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवंबर 4 को आठवीं क्लास के रिज़ल्ट्स को दोबारा घोषित करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके तहत कक्षा आठवीं बोर्ड में जो विद्यार्थी सफल नहीं हुए थे उनको कम्पार्टमेंट परीक्षा नहीं देनी होगी। उन परीक्षार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जायेगा जिसके बाद परिणामो को दोबारा घोषित किया जायेगा। इस वर्ष आठवीं कक्षा की परीक्षा में कुल पांच लाख छात्र शामिल हुए थे।

गुरु, 05 नवंबर 2020 - 06:51 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Jharkhand, Eight Class, Results, Compartment Exams, CM Hemant Soren

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Rajasthan PTET result 2020

फोटोः Times Of India

राजस्थान PTET परीक्षा 2020 के रिजल्ट जारी, करे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड

राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शनिवार को बीएड और बीईडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 के परिणाम घोषित कर दिए है। परीक्षार्थी परिणाम डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जा सकते है। यह परीक्षा सितम्बर 16 को आयोजित की गई थी। इस… read-more

शनि, 17 अक्टूबर 2020 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: PTET, Rajasthan PTET, Results

Courtesy: JAGRAN NEWS

AIIMS Nursing

फोटोः Jobs Saekari

AIIMS-NORCET परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित, करे आधकारिक वेबसाइट से डाउनलोड

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर बेस्ड नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के परिणाम घोषित कर दिए गए है। परीक्षार्थी अपना रैंक जांचने हेतु आधिकारिक वेबसाइट nursingofficer.aiimsexams.org पर जा सकते है। AIIMS ने अपने 15 संस्थानों में 3803 पदों के लिए 209… read-more

शुक्र, 09 अक्टूबर 2020 - 03:47 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: AIIMS, AIIMS-NORCET 2020, Results

Courtesy: JAGRAN NEWS