Go Air

फोटो: Business Standard

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों के लिए गो एयर का ऐलान, टिकट पर 20% मिलेगा डिस्काउंट

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए गो एयर एयरलाइन कंपनी खास ऑफर के तहत डिस्काउंट दे रही है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को गो एयर टिकट की कीमत पर 20% की छूट दे रही है। कंपनी बेस फेयर पर यात्रियों को ये डिस्काउंट दे रही है। घरेलू यात्रा करने वाले यात्री इसका लाभ उठा पाएंगे। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए गो एयर की वेबसाइट से टिकट बुक करना होगा।

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Go air, RT-PCR test, Airlines, Coronavirus Vaccines

Courtesy: TV 9 Hindi

Omicron Test In 90 Minutes

फोटो: Times Now News

ओमीक्रॉन परीक्षण: अब केवल 90 मिनट में ओमीक्रॉन का पता लगाएगी आईआईटी-दिल्ली किट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली के शोधकर्ताओं ने अधिकारियों के अनुसार, 90 मिनट के भीतर COVID-19 के ओमीक्रॉन संस्करण की विशिष्ट पहचान के लिए एक RT-PCR किट विकसित की है। संस्थान ने अपने कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज द्वारा विकसित रैपिड स्क्रीनिंग परख के लिए एक भारतीय पेटेंट आवेदन दायर किया है और संभावित उद्योग भागीदारों के साथ बातचीत शुरू करने की प्रक्रिया में है।

मंगल, 14 दिसम्बर 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: omicron test kit, IIT Delhi, RT-PCR test

Courtesy: ABP Live

RT-PCR Test

फोटो: The Economic Times

नकली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट का कारोबार करने के आरोप में दो गिरफ्तार: मुंबई

मुंबई पुलिस ने फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट का कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सुर्खियों में आई जब 37 वर्षीय आरोपी शांतिलाल मिनारिया ने 24 वर्षीय देवीलाल जाट से फर्जी रिपोर्ट खरीदी और उसका इस्तेमाल नौकरी पाने के लिए किया। हालांकि क्रॉस चेक करने पर रिपोर्ट फर्जी निकली। कथित तौर पर, जाट ने कई फर्जी रिपोर्ट बेची हैं और प्रत्येक रिपोर्ट के लिए 1,000-1,500 रुपये का शुल्क लिया है।

बुध, 14 जुलाई 2021 - 07:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RT-PCR test, Mumbai, arrest

Courtesy: Mid-Day

New-Corona-Strain

फोटो: Navabharat

कोरोना की दूसरी लहर के लिए डबल म्यूटेंट वायरस जिम्मेदार

देश में कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिकों को आशंका है कि इसकी वजह वायरस का नया स्वरूप डबल म्यूटेंट वैरिएंट बी.1.617 हैं। डबल म्यूटेंट वैरिएंट को बी.1.617 को ई484क्यू व एल452आर रूप में वर्गीकृत किया गया है। कई देशों में ये वैरिएंट अलग-अलग पाए गए हैं, लेकिन भारत में पहली बार दोनों एक साथ सामने आए हैं। अधिकतर बच्चों में इस खतरनाक नए वायरस की RT-पीसीआर टेस्ट से भी पुष्टि नहीं हो रही हैं।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 07:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Noval corona virus, Coronavirus New Varient, RT-PCR test, harmfull

Courtesy: Amarujala News

Rt-pcr testing

फ़ोटो: Indiatv.in

राजस्थान: अब 350 रुपये में होगी कोरोना जांच

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत 350 रुपये तय कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जानकारी दी है कि अब राज्य के सभी प्राइवेट चिकित्सालयों में कोरोना जांच के लिए अधिकतम 350 रुपये देने होंगे। इसके पहले राज्य में कोरोना जांच के लिए अधिकतम 500 रुपये देने होते थे। बता दें कि राज्य सरकार ने प्राइवेट लैब्स को भी टेस्टिंग की इजाज़त दे रखी है। 

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 04:59 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajasthan, RT-PCR test, Coronavirus

Courtesy: Amarujala News

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: Economic Times

कोरोना: कुम्भ से मध्यप्रदेश लौटने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुम्भ से मध्यप्रदेश लौटने वाले श्रद्धालुओं को अब सरकारी आदेशानुसार क्वारन्टीन रहना होगा। वहीं,आदेशानुसार सभी श्रद्धालुओं को अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी करवाना होगा।महामारी के कहर को देखते हुए इंदौर, भोपाल, उज्जैन व खरगोन में लॉकडाउन अप्रैल 26 की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। बता देे की गुजरात की विजय रूपानी सरकार ने भी कुम्भ से लौटने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया है। 

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 12:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivraj Singh Chouhan, RT-PCR test, Coronavirus

Courtesy: Amarujala News