Shikanji

फोटो: Vidhya's Vegetarian Kitchen

सेहत के लिए फायदेमंद होती है शिकंजी

गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने वाली शिंकजी, खाना न पचने और एसिडिटी जैसी समस्याओं को भी दूर रखती है। गर्मियों में पसीने के रूप में शरीर के इलेक्ट्रॉलाइट्स बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में शिकंजी पीना शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। जिससे डीहाइड्रेशन से बचा जा सकता है। शिकंजी में निम्बू होने के कारण इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन को तरोताज़ा करने में काम आता है। एक ग्लास शिंकजी पीकर हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

बुध, 24 मार्च 2021 - 09:03 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: shikanji, Health Tips, Drinks, summer

Courtesy: News18