Smart Contact Lenses

फोटो: Aao.Org

स्मार्ट कांटेक्ट लेंस - आँखों के साथ मधुमेह, हृदय रोग औऱ स्ट्रोक में भी मददगार

ब्रिटेन, अमेरिका और चीन के शोधकर्ताओं ने मिलकर एक नए स्मार्ट कॉन्टेक्ट लेंस बनाए हैं, जो आंखों की रोशनी में तो इजाफा करेंगे ही, साथ ही मधुमेह, हृदय रोग औऱ स्ट्रोक जैसी स्थितियों की निगरानी भी करेगा। शोधकर्ताओं का दावा है कि इसमें एक मेश सेंसर लेयर फिट है जो लाइट, तापमान और यहां तक की आंसुओं ग्लूकोज के स्तर को माप सकता है। यह लेंस को पहनने वाले की दृष्टि या झपकी लेने की क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। 

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 06:29 PM / by Shruti

Tags: Smart Contact Lenses, Diabetes, Heart Diseases

Courtesy: Hindustan News