Wedding Card

फोटो: Times Now

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कानून की धाराएं लिखा हुआ शादी का कार्ड

असम के रहने वाले एक वकील ने अपनी शादी के कार्ड को दूसरे कार्ड से अलग दिखाने के लिए उसमें संविधान की धाराएं छपवाई हैं। अब यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत विवाह का अधिकार जीवन के अधिकार का एक घटक है। मेरे मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर को है।

शनि, 27 नवंबर 2021 - 03:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Wedding Card, Social Media, Assam, Advocate

Courtesy: Zee News

No Mosque Damaged No Rape Death In Tripura

फोटो: Shortpedia

त्रिपुरा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सभी खबरें हैं फर्जी: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवंबर 13 को कहा कि त्रिपुरा में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ की सोशल मीडिया पर चल रही खबरें फर्जी और पूरी तरह से गलत तथ्य हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि त्रिपुरा में ऐसी किसी भी घटना में साधारण या गंभीर चोट या बलात्कार या किसी व्यक्ति की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है।

रवि, 14 नवंबर 2021 - 10:02 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Tripura, Social Media, Home Ministry

Courtesy: Navbharat Times

Instagram

फोटो: Aaj Tak

Tik Tok की जगह लेने को तैयार Instagram, लाया दो नए फीचर्स

टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद इंस्ट्राग्राम ने टिकटॉक जैसे फीचर रील्स की शुरुआत की थी। तब से अब तक ये फीचर काफी पॉपुलर हो चुका है। नए फीचर्स ऑडियो बेस्ड है। टेक्स्ट टू स्पीच फीचर लिखे गए टेक्स्ट को आर्टिफिशियल वॉइस में नेरेट करेगा। यूजर्स को वीडियो पोस्ट करने से पहले वॉइस ऑप्शन दिया जाएगा। इंस्टा के नए फीचर के जरिए आप अपनी वॉइस को चेंज करके रॉबर्ट या किसी और इफैक्ट के साथ शेयर कर सकते है।

शनि, 13 नवंबर 2021 - 08:56 AM / by अमित व्यास

Tags: Social Media, tech news

Courtesy: Aajtak News

youtube

फोटो: Screen Rant

यूट्यूब का बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेंगे Dislike काउंट

यूट्यूब ने कॉन्टेंट क्रियेटर्स को उत्पीड़न से बचाने के लिए dislike काउंट को हटाने का निर्णय लिया है। यूट्यूब के इस फैसले के बाद से यूजर्स किसी भी वीडियो पर dislike काउंट नहीं देख सकेंगे। हालांकि उनके लिए dislike करने का विकल्प अभी भी खुला रहेगा। कंपनी के इस फैसले से छोटे क्रियेटर्स और खास तौर पर रचनात्मक कॉन्टेंट क्रियेटर्स को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि क्रियेटर्स अपनी वीडियो पर अभी भी dislike काउंट देख सकेंगे। 

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 01:35 PM / by अमित व्यास

Tags: Social Media, Youtube, Indian YouTuber

Courtesy: Aaj Tak news

Imran Khan

फोटोः Navbharat Times

प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्वीट पर भड़के पाकिस्तान के लोग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सोशल मीडिया पर महंगाई को लेकर ट्वीट करने के कारण उन्हें मुक्ल के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इमरान खान ने ट्वीट कर बढ़ती महंगाई पर अपना बचाव करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण वैश्विक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से अधिकांश देश प्रभावित हुए हैं। मगर पाकिस्तान ने इन चुनौतियों अच्छे से मुकाबला किया है। उनके इस झूठ के कारण सोशल मीडिया पर लोगों… read-more

सोम, 08 नवंबर 2021 - 06:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Imran Khan, Pakistan News, Social Media, trolled

Courtesy: ZEE News

viral video of kid eatng icecream

फोटो: Presswire 18

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आइसक्रीम खा रहे बच्चे का वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चा अपनी मां की गोद में है और आइसक्रीम खा रहा है। आइसक्रीम खाते हुए बच्चे पहले तो ठंडक से शॉक हो जाता है फिर खुब मुस्कुराते हुए आइस्क्रीम का मजा लेने लगता है। बच्चे की हसी इतनी प्यारी है कि उसे देखकर किसी भी इंसान का दिल पिघल जाए। ये वीडियो लोगों के दिल को छू चुका है।

बुध, 03 नवंबर 2021 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: video viral, Viral video, Social Media

Courtesy: Navbharat Times

Bollywood movie kanjus makkhichus

फोटो: India TV

अभिनेता कुणाल खेमू ने पूरी की अपनी आगामी फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी नई फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने  सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी दी है। जारी किए हुए पोस्ट में अभिनेता ने अपनी फिल्म को मजेदार और पारिवारिक बताते हुए, अपने किरदार जमुना प्रसाद पांडे से जल्द मिलवाने की बात कही है। विपुल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कुणाल के अलावा श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा सहित अन्य… read-more

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 05:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Kunal Khemu, Bollywood, upcoming movie, Social Media

Courtesy: Amar Ujala

Twitter

फोटो: CNET

ट्वीटर पर जल्द ही आएगा अधिक कैरेक्टर्स लिमिट का फीचर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर अपने यूजर्स को जल्द ही नया तोहफा देते हुए कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 280 से अधिक कर सकती है। इस संबंध में ट्वीटर ने बताया कि कंपनी 280 की लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है, ताकि हर कोई अपने विचार रखने में सक्षम हो सके। इसके अलावा कंपनी स्पेस फॉरमेट यूजर्स, स्पेस ऑडियो, सुपर फॉलोअर्स, ट्वीटर हेड्स अप समेत कई फीचर्स में बदलाव कर सकता है।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 12:50 PM / by रितिका

Tags: Twitter, Social Media, Technology

Courtesy: ABP News

Rahul Gandhi

फोटो: Indian Express

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने पारित किया राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया। नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग, 'दृष्टि 2021' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी के सोशल मीडिया विभाग ने कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व "पूरे भारत में पार्टी कैडर में एक नई ऊर्जा लाएगा।" यह प्रस्ताव सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के अध्यक्ष रोहन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक… read-more

रवि, 19 सितंबर 2021 - 02:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rahul Gandhi, congress president, Social Media

Courtesy: Amar Ujala News

Malayalam TV Actress

फोटो: Onmanorama

रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने के चलते मलयालम टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार

केरल में मलयालम की टीवी अभिनेत्री मिनिषा को सितंबर 11 को धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनने तथा रीति रिवाजों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जारी करने के बाद अभिनेत्री को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। जिसमें अभिनेत्री द्वारा कृत्य को अनजाने में की गई गलती बता कर सोशल मीडिया से तुरंत सभी तस्वीरों को हटा लिया गया। फिलहाल पुलिस ने अभिनेत्री का बयान दर्ज कर जमानत दे दी है।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: TV ACTRESS, Malayalam, arrested, Social Media

Courtesy: Hindustan