T Series

फोटो: Know Your Meme

रिकॉर्ड: टी सीरीज ने यूट्यूब पर पूरे किए 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स

टी सीरीज ने यूट्यूब पर 200 मिलियन (20 करोड़) सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। टी सीरीज यूट्यूब का पहला ऐसा चैनल है जिसने 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे किए हैं। टी सीरीज ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए एक ट्वीट भी किया है। बता दें कि वर्ष 1983 में मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार ने टी सीरीज की स्थापना की थी। टी सीरीज अब तक 16 हजार से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है। 

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: T series, Subscribers, Youtube, World Record

Courtesy: Jagran News

Jio

फोटो: The Federal

Jio ने हासिल किए नए यूजर्स, Airtel, Vodafone Idea ने घटाए सब्सक्राइबर्स: TRAI डेटा

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण  के अनुसार, रिलायंस जियो ने मई में 35.54 लाख नए वायरलेस ग्राहक आधार जमा किए और वर्तमान में भारत में इसके 43.12 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। एयरटेल का उपयोगकर्ता आधार 46.13 से लाख घटकर 34.8 करोड़ हो गया और वोडाफोन आइडिया ने 42.8 लाख ग्राहक खो दिए और उपयोगकर्ता आधार 27.7 करोड़ हो गया। अप्रैल, 2021 के अंत तक देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 1,203.47 मिलियन से कम होकर मई के आखिर तक 1,198.50 मिलियन हो गई।

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Subscribers, TRAI, Jio

Courtesy: Live Hindustan