Teach free to Dalit IIT aspirants

फोटो: India Today

‘सुपर 30’ के आनंद कुमार 400 दलित छात्रों को फ्री में करवाएंगे IIT की तैयारी

‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार को केंद्र सरकार ने हर साल 400 दलित छात्रों को मुफ्त में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोचिंग मुहैया करवाने के लिए एक प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती (अप्रैल 14) को सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंज़ूरी दी गयी। सूत्रों के अनुसार इस कोचिंग को स्वाधीनता दिवस से पहले शुरू किया जा सकता है।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 06:05 PM / by Shruti

Tags: Anand Kumar, super 30, Central Government, IIT Exam

Courtesy: The Print News