Air Ambulance Facility In Delhi-NCR

फोटो: Shortpedia

एनसीआर योजना बोर्ड ने अक्टूबर 12 को दी मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041 को मंजूरी

एनसीआर योजना बोर्ड ने अक्टूबर 12 को दी मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041 को मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्य एनसीआर में एयर एम्बुलेंस सुविधाएं, तेज कनेक्टिविटी के लिए हेलिटैक्सिस, रेल और अंतर्देशीय जलमार्ग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं। प्रमुख शहरों के भीतर सुपर-फास्ट ट्रेनों के माध्यम से 30 मिनट की कनेक्टिविटी पर भी विचार किया जाएगा। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में एनसीआरपीबी की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। 

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: air ambulance facility, Delhi-NCR, superfast trains

Courtesy: NDTV Hindi

Indian Railway

फोटो: DNA India

रेलवे ने चार शताब्दी समेत कई ट्रेनें चलाने का लिया फैसला

रेलवे ने चार शताब्दी समेत कई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इनमें नई दिल्ली-अमृतसर, नई दिल्ली-अमृतसर(साप्ताहिक), चंडीगढ़-दिल्ली, नई दिल्ली-दौराई शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अप्रैल 11 से प्रत्येक मंगलवार, शक्रवार और रविवार को रात 10:20 बजे चलेगी। इनके अलावा कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल, चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल, मदुरई-हजरत… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: IndianRailways, shtabdi trains, superfast trains, new trains

Courtesy: Amarujala