Ravichandran Ashwin

फोटो: CricketCounty.com

इंग्लैंड सीरीज से पहले अश्विन का काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। समसेट के खिलाफ खेलते हुए ने पहली पारी में एक जबकि दूसरी पारी में छह बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी में सातवीं बार पांच विकेट हॉल पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन का ऐसा शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिहाज से काफी अहम है। 

गुरु, 15 जुलाई 2021 - 12:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ravi Ashwin, county season, surray, TEAM INDIA

Courtesy: Zee News Hindi

Hashim amla played extraordinary inning

फ़ोटो: Times of India

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद काउंटी क्रिकेट में मनवाया बल्लेबाजी का लोहा

टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाने वाले हाशिम अमला ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप मे हैंपशर के खिलाफ 278 गेंदों पर सिर्फ 37 रन बनाए। हैंपशर ने पहली पारी में 488 रन बनाए, जिसके जवाब में सरे की टीम सिर्फ 72 रनों पर सिमट गई। सरे को फॉलोऑन खेलना पड़ा। मैच के आखिरी दिन हाशिम अमला अपनी बल्लेबाजी की बदौलत दूसरी पारी में हैंपशर के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर मैच ड्रा कराने में सफल रहे।

गुरु, 08 जुलाई 2021 - 03:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Hashim Amla, county season, hempshire, surray

Courtesy: TV9 Bharatvarsh