Vivo X70 series

फोटो: 91Mobiles

भारत में लॉन्च हुई वीवो की X70 सीरीज

Vivo की X70 सीरीज सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन आते हैं। दोनो ही स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी मैन हाईलाइट इन फोन्स का कैमरा ही है। X70 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर दिया गया है। X70 Pro+ के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और X70 Pro के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये रखी गई है।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo X70 series, new launch, Technology

Courtesy: Amar Ujala news

Poco C31

फोटो: Pricebaba

भारत में आज लॉन्च होगा POCO C31 स्मार्टफोन

POCO C31 स्मार्टफोन सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन POCO C3 का अपग्रेडेड वर्ज़न माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन में POCO C3 की तरह ही 6.53-इंच आईपीएस एलसीडी HD+ डिस्प्ले, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा और दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 5000MAH की बड़ी बैटरी आ सकती है। POCO C31 एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन होने वाला है।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Xiaomi, poco c31, Smartphones, Technology

Courtesy: Zee News Hindi

Realme Smart TV Neo 32

फोटो: Gizmochina

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी स्मार्ट टीवी नियो

रियलमी के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी नियो 32 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट टीवी में मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर और क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन दिया गया है। इसमें 20W का डुअल स्पीकर डॉल्बी ऑडियो एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसे फिलहाल सोल ब्लैक कलर ऑप्शन में उलब्ध कराया गया है। इस स्मार्ट टीवी की बिक्री अक्टूबर तीन से शुरू होगी। 

रवि, 26 सितंबर 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Realme, Smart TV, new launch, Technology

Courtesy: News 18 Hindi

Twitter

फोटो: CNET

ट्वीटर पर जल्द ही आएगा अधिक कैरेक्टर्स लिमिट का फीचर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर अपने यूजर्स को जल्द ही नया तोहफा देते हुए कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 280 से अधिक कर सकती है। इस संबंध में ट्वीटर ने बताया कि कंपनी 280 की लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है, ताकि हर कोई अपने विचार रखने में सक्षम हो सके। इसके अलावा कंपनी स्पेस फॉरमेट यूजर्स, स्पेस ऑडियो, सुपर फॉलोअर्स, ट्वीटर हेड्स अप समेत कई फीचर्स में बदलाव कर सकता है।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 12:50 PM / by रितिका

Tags: Twitter, Social Media, Technology

Courtesy: ABP News

Infinix Hot 11s

फोटो: DailyTechByte

आज से शुरू हुई Infinix Hot 11s की सेल

भारत में Infinix Hot 11s स्मार्टफोन की बिक्री सितंबर 21 से शुरू हो गई है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, और टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। Infinix Hot 11s में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जबकि आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 02:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Infinix Hot 11s, Smartphone, new launch, Technology

Courtesy: Jagran News

Huawei Nova 9

फोटो: Gizmochina

100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ सितंबर 23 को लॉन्च होगी Huawei Nova 9 सीरीज

Huawei की स्मार्टफोन सीरीज Nova 9 सितंबर 23 को लॉन्च हो जा रहा है। इस सीरीज में Nova 9 और Nova 9 Pro दो मॉडल देखने को मिलेंगे। इस सीरीज की मेन हाईलाइट इसकी 100W की फ़ास्ट चार्जिंग है। Nova 9 में 6.57-इंच 120Hz वही Nova 9 Pro में 6.72-इंच का डिस्प्ले दिया है। इनमें  50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया है। दोनो ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 11:25 AM / by अजहर फारूक

Tags: Huawei, nova 9, Smartphones, Technology

Courtesy: Zee News Hindi

 Google Pixel Fold Smartphone

फोटो: NotebookCheck

इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है Google का Foldable स्मार्टफोन

Google के नए Foldable स्मार्टफोन के बारे में सामने आयी जानकारी के मुताबिक Google इस साल के आखिर में Google Pixel Fold नाम से इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इसे सीधे Samsung के Foldable स्मार्टफोन के विरोधी के तौर पर देखा जा रहा है। Google Pixel Fold में LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी Google की ओर से इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 05:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: google Pixel fold, Foldable Smartphone, Technology

Courtesy: Amar Ujala news

Telecom

फोटो: Telecom-MyTechMag

टेलीकॉम सेक्टर में हुए बदलाव, केवाईसी से मिलेगा छुटकारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सितंबर 15 को टेलीकॉम सेक्टर में कई सुधार किए गए हैं। अब नया मोबाइल नंबर या टेलीफोन कनेक्शन लेने, प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में और पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में बदलने पर सिर्फ डिजीटली केवाईसी करवानी होगी। ग्राहकों को केवाईसी के लिए किसी तरह के कागजात नहीं जमा कराने होंगे। बैठक में सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100% एफडाई को भी मंजूरी दी है। 

बुध, 15 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Telecom sector, digital kyc, Technology, National

Courtesy: AajTak NEWS

Jeff Bezos

फोटोः CNBC

जेफ बेज़ोस ने बुढ़ापा खत्म करने के टेक्नोलॉजी पर लगाया पैसा

Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेज़ोस ने Unity Biotechnology नाम की एक कंपनी की रिसर्च में अपना पैसा लगाया है। यह कंपनी बुढ़ापे को खत्म करने के लिए रिसर्च कर रही है। कंपनी बुढ़ापे में होने वाले बीमारियों से मौतों पर रोक लगाने के लिए टेक्नोलॉजी इजाद कर रही है। इस बात की घोषणा खुद कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी। घोषणा के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने Altos Lab को स्थापित किया था।

बुध, 15 सितंबर 2021 - 09:40 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Jeff Bezos, unity biotechnology, reverse ageing, Technology

Courtesy: ndtv

E-Bullet Maker Rajan

फोटो: AajTak

9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने कबाड़ के सामान से बनाई ई-बुलेट

दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय के 15 वर्षीय छात्र राजन ने कबाड़ के इस्तेमाल से एक ई-बुलेट बनाई है। राजन ई-बुलेट से पहले एक ई-साइकिल भी बना चुके हैं, लेकिन उसका प्रयोग सफल नहीं रहा और उन्हें चोट लग गई। इस कारण राजन के पिता दशरथ शर्मा ने उन्हें फटकार लगाई। पिता की फटकार के बावजूद भी राजन ने झूठ बोल स्कूल प्रोजेक्ट के नाम पर अपने शौक के चलते ई-बुलेट बना डाली। 

सोम, 13 सितंबर 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: School Kid, e-Bike, Technology

Courtesy: Zee News Hindi