Auto

फ़ोटो: Mint

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर OSM Stream किया लॉन्च

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कदम रखते हुए अपना नया OSM ‘STREAM’ कमर्शियल ऑटो लॉन्च कर दिया है। इसे 3.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है और यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 110 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है। इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 20 से 25 प्रतिशत की बेहतर कमाई के साथ अधिक बचत और अधिक लाभ सुनिश्चित करता है।

शनि, 11 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: OSM, Stream, electric, Three Wheeler Vehicle

Courtesy: News18

Bajaj Electric Rikshaw

फोटोः India Mart

अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लांच करेगी बजाज ऑटो

पैसेंजर थ्री-व्हीलर में मार्किट लीडर 'बजाज ऑटो' वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में अपना इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (ऑटो रिक्शा) लांच करेगी। कंपनी के मुताबिक वे इलेक्ट्रिक रिक्शा लांच करने में दो साल लेट हो गए जिसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी को माना जा सकता है। कंपनी ने यह भी बताया कि ऑफिस, स्कूल, मॉल आदि खुलने के बाद से तीन पहिया वाहन की डिमांड भी बढ़ रही है। बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही इलैक्ट्रिक थ्री… read-more

बुध, 03 फ़रवरी 2021 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Bajaj Auto, Electric Vehicle, Three Wheeler Vehicle

Courtesy: Danik Bhaskar