Aman Pandey

फ़ोटो: Zee News

गूगल में गलतियां ढूंढने पर इंदौर के अमन को मिला 65 करोड़ रुपये का इनाम

भोपाल एनआईटी से बीटेक करने वाले इंदौर के अमन पांडे को गूगल ने 87 लाख डॉलर यानी 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में विशेष रूप से जिक्र करते हुए बताया, अमन पांडेय ने साल 2021 में गूगल में 232 बग रिपोर्ट किए और अब तक एंड्राएड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (वीआरपी) के लिए 280 से अधिक वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं। बता दे, अमन पांडेय इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाते हैं।

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 11:45 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Google, bugs, reward money, top researcher

Courtesy: Dainik Bhaskar