Russian Ruble

फोटो: CNBC

रूसी मुद्रा रूबल को मिलने लगी मजबूती, पश्चिमी प्रतिबंध बेअसर

रूसी करेंसी रूबल ने शानदार वापसी की है और युद्ध से पहले वाली स्थिति पर मजबूती के साथ पहुंच बना ली है। एक डॉलर के मुकाबले अप्रैल एक को रूबल 85 के भाव रही है। युद्ध से पहले भी यही स्तर हुआ करता था। पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बाद एक समय रूसी मुद्रा 150 तक जा पहुंची थी। दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सहयोगी देशों से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 10:00 AM / by Anand Mishra

Tags: Russia, US Dollar, Vladimir Putin, Ukraine-Russia

Courtesy: DW Hindi

Rupees vs Dollar

फोटो: Tomorrowmakers

ओमिक्रॉन का पड़ेगा रुपये की वैल्यू पर असर

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय रुपये की स्थिति आने वाले हफ्तों में कमजोर हो सकती है। उच्च ऊर्जा लागत भी रुपये को बढ़ने से रोक सकती है। संभावना है कि एफआईआई के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में बड़ी गिरावट नहीं होगी। बता दें कि पिछले हफ्ते रुपया 74.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। जबकि आगामी सप्ताह में कोविड 19 संक्रमण, बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण रुपये की स्थिति कमजोर हो सकती है।

शनि, 08 जनवरी 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Dollar, US Dollar, business

Courtesy: TV 9 Hindi