US President

फोटो: BBC News

अमेरिका नहीं देगा भारत को कोरोना वैक्सीन का कच्चा माल

देश में महामारी संकट के बीच अमेरिका ने भारत की कोरोना वैक्सीन के कच्चे माल पर लगी रोक की अपील को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि फाइज़र और मॉडर्ना वैक्सीन पर पहला हक अमेरिकी लोगों का है, उसके बाद वो किसी और देश के बारे में सोच सकते हैं। अमेरिका के इस झटके से भारत में टीके के निर्माण में सुस्ती आने कि आशंका है।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 08:46 PM / by Shruti

Tags: Jo Biden, vaccine raw material, refuse, Coronavirus Vaccines, Central Government

Courtesy: patrika news