Well

फोटो: India Water Portal

गहराते जल संकट के बीच दंपती ने 22 दिनों में खोदा 20 फीट गहरा कुंआ

मुंबई के वाशिम जिले के जामखेड़ा गाँव के रहने वाले रामदास पफोले और उनकी पत्नी ने गाँव में जल संकट को दूर करने के लिए मात्र 22 दिनों में 20 फुट गहरा कुंआ खोद दिया। इससे गाँव वालों की कई वर्षों से चली आ रही समस्या का भी निदान हो गया। इससे पहले गाँव के लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन में खाली समय का सदुपयोग कर उन्होंने यह कुंआ खोद दिया।

सोम, 21 जून 2021 - 12:29 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Maharashtra, National, Water Scarcity, environment

Courtesy: Amar Ujala