Heart Day

फोटो: ABP News

हृदय रोग की चपेट में हैं करीब 20 प्रतिशत युवा

खराब लाइफ स्टाइल, तनाव, वायु प्रदूषण, मोटापा, धूम्रपान, ड्रिंकिंग के कारण हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है। वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर जानना जरुरी है कि देश में युवा आबादी तेजी से हृदय रोगों का शिकार हो रही है। लैंसेट और आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक 20% हॉर्ट पेशेंट 40 साल के है। वहीं भारत में अन्य देशों के मुकाबले लोग 10 वर्ष पहले हृदय रोग का शिकार हो रहे है। 

बुध, 29 सितंबर 2021 - 01:10 PM / by रितिका

Tags: World Heart Day, Heart care, Heart Diseases, health and fitness

Courtesy: Dainik Bhaskar