CM Yogi Adityanath

फोटो: Times of India

योगी सरकार श्रमिकों को देगी पांच लाख रुपये तक का इलाज और दुर्घटना बीमा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत कामगारों के लिए जन आरोग्य योजना लागू की जाएगी। पंजीकृत श्रमिकों को पांच लाख रुपये तक कैशलैस इलाज मिलेगा। वहीं दुर्घटना का शिकार होने और मृत्यु होने पर या किसी तरह की दिव्यांगता होने की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी। इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके है, जिसका लाभ 4.5 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Yogi Government, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh

Courtesy: News 18 Hindi

Yogi Cabinet

फोटो: Amar Ujala

यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपये देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार ने बच्चों के हित को लेकर बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने अक्टूबर 22 को फैसला किया कि अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के 1.6 करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म व अन्य वस्तुओं की जगह अब 1100 रुपये का भुगतान किया जाएगा। ये राशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Government, CM Yogi Adityanath, Yogi Government

Courtesy: News 18 Hindi

Yogi Adityanath

फोटोः The Hindu

योगी सरकार की तरफ से गरीबों को मिलेगा तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते मकान मुहैया कराने के साथ उन मकानों को 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री करने को लेकर फैसला लिया गया है। उच्चाधिकारियों की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है और कैबिनेट से इसे पास करने की तैयारी चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की तरफ से गरीब लोगों को तोहफा दिया जाएगा। 

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 01:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Uttar Pradesh, Yogi Government, politics

UP Schools in Coronavirus Pandemic

फोटो: Jagran

उत्तर प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले तो बंद कर देंगे स्कूल: दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानपरिषद में कहा कि स्कूल दोबारा खुल रहे है। वर्तमान में कोरोना के मामले कम हुए है, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं तो स्कूल बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अभी अटेंडेंस अनिवार्य नहीं की गई है। स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखनी होगी। बता दें कि कक्षा 1-5 तक के स्कूल सितंबर 1 से, कक्षा 6-8 तक के स्कूल अगस्त 23 से शुरु होंगे। कक्षा 9-12 के स्कूल खुल चुके है।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: DINESH SHARMA, Uttar Pradesh Government, School Management, Yogi Government

Courtesy: Aajtak

Yogi Adityanath

फोटो: Aajtak

उत्तर प्रदेश के 17 जिले हुए कोरोना मुक्त, 53 जिलों में नहीं आया एक भी नया केस

उत्तर प्रदेश के 17 जिले कोरोना महामारी को मात देते हुए मुक्त हो चुके हैं। अगस्त 18, 2021 को राज्य में कोरोना के 35 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 75 में से 53 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं मिला है। राज्य में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 6.97 करोड़ कोरोना मामलों की जांच हो चुकी है। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Yogi Government, Coronavirus, Vaccination

Courtesy: Newstrack

Ram Mandir

फोटो: Navbharat Times

राम मंदिर भूमि पूजन को हुए एक साल, आज राम लला के दर्शन करेंगे सीएम योगी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को अगस्त 5 को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर है। यहाँ वो रामलला के दर्शन करने के साथ निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। आज वो साधु संतों से भी मुलाक़ात करेंगे। सीएम योगी आज के दिन राशन वितरण भी करेंगे। अयोध्या जाने से पहले भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों को बधाई भी दी। 

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: Ayodhya, Ram mandir Ayodhya, CM Yogi Adityanath, Yogi Government

Courtesy: Aajtak News

Family Graphic

फोटो: Navbharat Times

उत्तर प्रदेश: दो से अधिक बच्चे वालों को कई सुविधाओं से रखा जाएगा वंचित

देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य, उत्तर प्रदेश कि सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से एक ड्राफ्ट जारी किया है, जिसमें प्रस्ताव है कि दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने से रोक दिया जाएगा। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा और वे स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस बीच, दो या उससे कम बच्चों वाले लोगों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा, जैसे उनकी सेवा के दौरान दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by देवजीत सिंह

Tags: population control, Draft, UP government, Yogi Government, Uttar Pradesh, Government Jobs

Courtesy: Amarujala News

Yogi Adityanath

फोटो: DNA India

डबल इंजन की सरकार कई गुना स्पीड से काम करती है: सीएम योगी

उत्‍तरप्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने राप्ती नदी के मलौनी बांध स्थित तरकुलानी रेगुलेटर के समीप बाढ़ के पानी से निजात दिलाने के लिए निर्मित पंपिंग स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने  जनसभा को संबोधित करते हुुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 50 हजार राजस्व ग्रामों में इस वर्ष दिसंबर तक जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल परियोजना से… read-more

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 03:15 PM / by ज्योति मांझी

Tags: Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath, Yogi Government

Courtesy: Brifly Exclusive

Surendra singh

फ़ोटो: Jagran.com

ताज महल का नाम बदलेगी योगी सरकार: बीजेपी विधायक

भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश की ऐतिहासिक इमारत ताज महल का नाम बदलकर राम महल करने वाली है। उत्तर प्रदेश में बलिया की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह का मानना है कि ताज महल एक प्राचीन शिव मंदिर की नींव पर बना हुआ है इसलिए इसका नाम बदला जाएगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार इससे पहले भी सांस्कृतिक पहलुओं की बात करते हुए कई जगहों के नाम बदल चुकी है।

सोम, 15 मार्च 2021 - 11:48 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Surendra singh, Taj Mahal, ram mahal, Yogi Government

Courtesy: Zee News

Yogi adityanath

फ़ोटो: Economic Times

यूपी: सड़क किनारे से हटाए जाएंगे सभी धार्मिक स्थल, अतिक्रमण पर कसा जाएगा शिकंजा

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती बरतते हुए आदेश दिया है कि सड़क किनारे अतिक्रमण के तहत बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाए जाए। राज्य सरकार के गृह विभाग ने मार्च 11 के दिन कार्यवाही करने को लेकर सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। वहीं, आदेशानुसार सभी जिले के अधिकारियों को ये भी बताना होगा की कितने धार्मिक अतिक्रमण को आदेश के बाद खाली करवाया गया है। बता दें कि सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मार्च 14 तक तलब… read-more

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 11:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Government, uttarpradesh, demolition

Courtesy: Aajtak