Lakshmi Narayan

फ़ोटो: Hindustan

गन्ना मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा- जल्द करें गन्ना किसानों का भुगतान

सहकारी चीनी मिल संघ मुख्यालय पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने समीक्षा बैठक में कहा कि पेराई सत्र 2021-22 का अभी 25 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान चीनी मिलों को त्वरित गति से करना होगा, जो चीनी मिलें इसमें हीलाहवाली करेंगी, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए वसूली प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे।

शुक्र, 13 मई 2022 - 05:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Sugar Cane, farmer, payment, Factories

Courtesy: Jagran

Apple

फोटो: Creative Bloq

Apple के नए फीचर से यूपीआई और नेटबैंकिंग से भी कर सकेंगे ऐप स्टोर का पेमेंट

Apple अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नया फीचर लेकर आया है। Apple ने बताया अब यूजर्स UPI, RuPay और नेटबैंकिंग का यूज करके ऐप स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए Apple ने एक अलग पेज भी बनाया है, जिससे यूजर्स इस फीचर को आसानी से समझ सकें। लेकिन Apple यूजर्स को इन नए पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए iOS, iPadOS या macOS के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा।

रवि, 01 अगस्त 2021 - 08:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Apple, Technology, payment, Latest update

Courtesy: Aajtak News