Zoom

फोटो: Latestly

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की दिग्गज कंपनी ज़ूम ने की 15% जॉब कट की घोषणा

वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सेवा कंपनी जूम ने घोषणा करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी और आगे की अनिश्चितता के कारण वो कर्मचारियों की संख्या का लगभग 15% या लगभग 1,300 नौकरियों में कटौती करेगी। कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती अर्थव्यवस्था की चिंताओं के बीच वो ये फैसला लेने मजबूर है। सीईओ एरिक युआन ने कहा कि, वैश्विक मंदी का असर कंपनी पर भी पड़ रहा है जिसकी वजह से कंपनी से कुछ कर्मचारियों कि छंटनी… read-more

बुध, 08 फ़रवरी 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Zoom, ceo eric yuan, announces, job cuts

Courtesy: DNA India

70 people lost jobs in april amid corona

फोटो: ALAMY

कोरोना महामारी के कारण अप्रैल में 70 लाख हुए बेरोज़गार

भारत में कोरना महामारी के कारण अप्रैल में  बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनाकाल में 70 लाख से ज्यादा लोगों ने नौकरी गंवाई है, जिसके कारण बेरोजगारी दर 7.97 हो चुकी है जो मार्च में 6.5 फीसदी थी। सीएमएआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि नौकरियों में काफी गिरावट हुई है। कोरोना काल के कारण मई मे हालात समान रह सकते हैं।

सोम, 03 मई 2021 - 08:43 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Unemployment, Coronavirus, Economy, job cuts