Aman Pandey

फ़ोटो: Zee News

गूगल में गलतियां ढूंढने पर इंदौर के अमन को मिला 65 करोड़ रुपये का इनाम

भोपाल एनआईटी से बीटेक करने वाले इंदौर के अमन पांडे को गूगल ने 87 लाख डॉलर यानी 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में विशेष रूप से जिक्र करते हुए बताया, अमन पांडेय ने साल 2021 में गूगल में 232 बग रिपोर्ट किए और अब तक एंड्राएड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (वीआरपी) के लिए 280 से अधिक वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं। बता दे, अमन पांडेय इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाते हैं।

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 11:45 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Google, bugs, reward money, top researcher

Courtesy: Dainik Bhaskar

Hijab girl Muskan Khan

फोटो: News18 Hindi

अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने वाली मुस्कान को सलमान और आमिर खान देंगे 5 करोड़ रुपये?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने वाली मुस्कान खान को सलमान खान और आमिर खान, तुर्की सरकार के साथ मिलकर 5 करोड़ रुपये देंगे। ट्विटर पर जाहिद, निजाम खान और कश्मीर टुडे नाम के यूजर ने ये दावा किया है। ‘फैक्टली’ के मुताबिक तुर्की सरकार ने ऐसा कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया। वहीं… read-more

रवि, 13 फ़रवरी 2022 - 08:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Hijab Row, Salman Khan, Aamir Khan, turkish government, reward money

Courtesy: Navbharat Times

Tokyo Olympics

फोटो: The Teal Mango

Tokyo Olympics 2021: गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने टोक्यो ओलंपिक 2021 शुरू होने से पहले राजधानी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। दिल्ली सरकार गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने पर 2 करोड़ रुपये व ब्रोंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देगी। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने मेडल जीता है उनके  कोच को भी 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। 

शनि, 10 जुलाई 2021 - 10:35 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Tokyo Olympics, Delhi Government, reward money

Courtesy: Newstrack Live