Electric Scooter

फोटो: Scroll

जून महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा रही पहले स्थान पर, जाने कौन रहा टॉप 5 में

जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ओकिनावा पहले नंबर पर रही बीते महीने कुल 6,976 यूनिट्स की बिक्री की। दूसरे नंबर पर Ampere रही जिसने बीते महीने 6,534 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। तीसरे स्थान पर हीरो इलेक्ट्रिक रही जिसने 6,486 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। चौथे स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक रही जिसने जून में कुछ 5,869 यूनिट बेची। वहीं पांचवे स्थान एथर एनर्जी रही जिसने 3,797 यूनिट्स बेचीं।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 03:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: June, Electric Scooter, Bike, Okinawa, Ola

Courtesy: Jagran

Scooter

फ़ोटो: Car&Bike

भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड रिकार्ड स्तर पर बढ़ी, ओला S1 प्रो रही पहले नंबर पर

भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में साल-दर-साल इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बिक्री जोर पकड़ रही है। इस मामले में ओला S1 प्रो पहले नंबर पर रही जिसने मई 2022 में 9,225 यूनिट बेचीं। दूसरे नबंर पर ओकिनावा प्राइज प्रो रही जिसने 7,339 यूनिट बेची, तीसरे नबंर पर एथर 450 है जिसने मई में 3,667 यूनिट बेची। चौथे नबंर पर टीवीएस आईक्यूब शामिल है।

शनि, 18 जून 2022 - 06:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Ola, electric, Scooter, Bike, Ather, Okinawa

Courtesy: Hindustan