Delhi Police

फोटो: India TV News

दिल्ली पुलिस ने 4 आईएसआईएस आतंकवादियों को पकड़ने के लिए शुरू किया तलाशी अभियान

दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस आतंकवादियों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा भी वांछित हैं। मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ ​​शफी उज्जमा उर्फ ​​अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख पुणे आईएसआईएस मामले में वांछित हैं और उनके सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम है। अब तक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली इलाके में छापेमारी की है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। 

शनि, 30 सितंबर 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Police, launches, Search Operations, isis terrorists

Courtesy: ZEE News

Manipur

फोटो: ETV Bharat

मणिपुर पुलिस ने किया 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने आज अलग-अलग अभियानों में अलग-अलग संगठनों के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। बयान में कहा गया कि तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस टीमों ने इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों से एनएससीएन (आईएम) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक-एक उग्रवादी और कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) (लामयांबा खुमान गुट) के दो… read-more

मंगल, 29 अगस्त 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Security Forces, arrest 4 insurgents, Search Operations, Manipur police

Courtesy: India TV

kuldeep-singh

फोटो: India TV

जम्मू-कश्मीर में बारिश: नायब सूबेदार कुलदीप सिंह समेत सेना के अन्य जवान बहे, तलाशी अभियान जारी

भारतीय सेना के दो जवान जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में गश्त के दौरान बह जाने के बाद लापता हो गए। दोनों में से एक जवान की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में वे बह गए।

रवि, 09 जुलाई 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, rains, naib subedar kuldeep singh, Army, Search Operations

Courtesy: News 18

Indian Navy

फोटो: India TV News

हिंद महासागर में चीनी नाव पलटने के बाद भारतीय नौसेना के विमानों ने शुरू किया 'मानवीय' खोज अभियान'

भारत ने मई 18 को 39 चालक दल के साथ एक चीनी मछली पकड़ने के जहाज के डूबने के जवाब में दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी नौसेना तैनात की। भारतीय नौसेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, चालक दल में चीन, इंडोनेशिया और फिलीपींस के नागरिक शामिल थे। नौसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय नौसेना ने 17 मई को दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में भारत से लगभग 900 समुद्री मील दूर अपने P-8I को तैनात किया… read-more

शुक्र, 19 मई 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: indian navy aircraft, carry out, extensive, Search Operations, chinese fishing boat-2023-05-18-871307

Courtesy: Amar Ujala News

CBI

फोटो: Scroll.in

पीईसी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का मामला,11 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

भ्रष्टाचार के मामले में पीईसी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक मिरचंदानी सहित अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया है। सभी लोगों पर सरकारी कंपनी को 56.84 करोड़ रुपयों का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। सीबीआई ने अक्टूबर एक को तलाशी अभियान चलाकर कंपनी के 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को दिल्ली ठाणे गुवाहाटी और गाजियाबाद के ठिकानों पर आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान मिले हैं।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: CBI Injury, Raid, Search Operations, Delhi Crime

Courtesy: Jagran