AQI

फ़ोटो: Google Map

गूगल मैप में हवा की क्वालिटी देखने का फीचर आउट, एप पर मिलेगी गाइड की सुविधा

टेक दिग्गज गूगल ने गूगल मैप्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो अब अमेरिका में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए एयर क्वालिटी लेयर दिखाएगा। इसके लिए आपको Google Maps में एयर क्वालिटी इंडेक्स को एनेबल करना है। आप AQI देख कर पता लगा सकते हैं कि आपको आउटडोर एक्टिविटी के लिए जाना चाहिए या नहीं। ऐप पर इसके लिए गाइड भी किया जाएगा. भारत में कंपनी इस डेटा को Central Pollution Control Board की मदद से ले रही है।

शनि, 11 जून 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, Map, AQI, Pollution, AIR

Courtesy: Jagran