Kohinoor Diamond

फोटो: Hindustan Times

भारत की कलाकृतियों का ब्रिटेन में हो रहा इस्तेमाल

भारत की कलाकृतियों को ब्रिटेन में आज भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उनमें 105.6 कैरट का कोहिनूर हीरा भी शामिल है, जो महारानी विक्टोरिया के ताज में सजाया गया है। इसके साथ अमरावती के स्मारक से बुद्ध का स्मृति चिह्न और टीपू सुल्तान से छीना गया लकड़ी का एक बाघ भी मौजूद है। आज ये तमाम कलाकृतियां ब्रिटिश संग्रहालय, पिट रिवर्स म्यूजियम और विक्टोरिया व अलबर्ट म्यूजियम जैसी जगहों पर नुमाइश के लिए रख दी गई है।

बुध, 02 जून 2021 - 09:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: kohinoor diamond, museum, Britian, queen victoria

Courtesy: DW Hindi