Joe Binden and Xi Jinping

फोटो: Amar Ujala

जो बाइडेन और शी जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर औपचारिक बातचीत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने  सितंबर 9 को 90 मिनट तक फोन पर बातचीत की। बाइडेन की चीन के साथ अब तक की यह दूसरी औपचारिक बातचीत है। दोनों नेताओं ने साइबर सुरक्षा उल्लंघन, कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति, व्यापार नीति और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दौरान उन विषयों पर बात हुई जहां हमारे हित मिलते हैं और जहां हित नहीं मिलते है।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 05:50 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: US- China Relationship, Bilateral Talk, Trade and Economy, Climate Change

Courtesy: PTI