Yasin Malik

फ़ोटो: The Hindustan Times

तिहाड़ के जेल नंबर सात में है आतंकी यासीन मलिक, न मिलेगी पैरोल न मिलेगा फरलो

देश से जम्मू कश्मीर को अलग रखने की चाहत करने वाला कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की बची जिंदगी अब अकेले ही तिहाड़ जेल की कोठरी में कटेगी। सुरक्षा के लिहाज से मलिक को जेल में कोई काम नहीं दिया गया है। उसे जेल नंबर सात में रखा गया है और समय-समय पर उसकी निगरानी की जा रही है। मलिक किसी पैरोल या फरलो का हकदार नहीं होगा क्योंकि वह आतंकी फंडिंग के मामले में दोषी है। 

गुरु, 26 मई 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: J&K, Yasin Malik, Terror, Prison

Courtesy: Amar ujala

jammu kashmir police

फोटो: Outlook India

गैंगवार में गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए एसआईटी गठित: जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर पुलिस ने अरनिया इलाके में अक्टूबर पांच को हुए गैंगवार में शामिल दो पुलिसकर्मियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने सर्विस गन से गैंगवार में दो लोगों को मार दिया था। इस दौरान दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जा चुका है। घटना को अंजाम देने वाला एक पुलिसकर्मी पहले ही निलंबित था।

शनि, 06 नवंबर 2021 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: jammu kashmir, J&K, Jammu Kashmir Police, gangwar

Courtesy: NDTV

मुफ़्ती

फोटोः DNA India

14 महीने नज़रबंद रहने के बाद रिहा हुई महबूबा मुफ़्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती 4 अगस्त 2019 से नज़रबंद रहने के बाद अक्टूबर 13 को रिहा हो गयी है। J&k सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि महबूबा मुफ़्ती को रिहा कर दिया गया है। रिहा होने के तुरंत बाद ही मुफ़्ती ने एक ऑडियो मैसेज शेयर करते हुए ट्वीट में कहा कि अब हमें ये याद रखना है कि दिल्ली दरबार ने अगस्त 5 को अवैध और अलोकतांत्रिक तरीके से हमसे क्या लिया था, हमें वो वापस चाहिए.'

read-more

बुध, 14 अक्टूबर 2020 - 12:53 PM / by vikas prakash

Tags: Mahbooba Mufti, J&K, house arrest

Courtesy: NDTV Hindi

Jammu kashmir police

फ़ोटो: Getty images

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले व्यक्ति को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने साम्बा जिले से कुलजीत कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कुलजीत पर आरोप है कि वो साल 2018 से भारत की महत्वपूर्ण जगहों पर फ़ोटो खिंचवाकर पाकिस्तान भेजता था, जिसके उसे पाकिस्तान से पैसे भी मिलते थे। पुलिस ने कुलजीत के पास से 4 मोबाइल,तस्वीरें और कई सिम कार्ड भी बरामद किये है। जम्मू एसएसपी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा-"हमने सांबा पुलिस स्टेशन में शत्रु एजेंटों के अध्यादेश अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया… read-more

शुक्र, 09 अक्टूबर 2020 - 12:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: J&K, Pakistani Spy, Terrorists

Courtesy: Live hindustan