Ethenol

फोटो: TOI

एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 से 20 फीसदी एथेनाल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी होगी माफ

तेल और शुगर कंपनियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। नए फैसले के मुताबिक, पेट्रोल में 12-15 फीसदी ब्लेंडिंग पर और डीजल में 20 फीसदी ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट का फायदा देखने को मिलेगा। यानी कि अगर 1 लीटर पेट्रोल पर 15 ब्लेंडिंग की जाती है तो उस 15 फीसदी पर ही स्टेट के टैक्स देने होंगे और बाकी 85 फीसदी पर एक्साइज ड्यूटी की छूट मिल जाएगी।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 03:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Ethenol, Blending, Crude Oil, Petrol, Deisal

Courtesy: News18

Pm

फ़ोटो: NDTV

पेट्रोल में एथेनाल ब्लेंडिंग से बची 41000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, किसानों को 40,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की हुई आय

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में मिट्टी बचाओ आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल मिलाए जाने से अबतक 41,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचाई जा सकी है। भारत ने समयसीमा से पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और इससे देश में करीब 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ तथा भारत को 41,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है।

सोम, 06 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: World, Ethenol, PM, Blending, Forex Reserve

Courtesy: Zee News