फोटो: Latestly
दिल्ली प्रदूषण : 25 अक्टूबर से पेट्रोल पंपों पर पीयूसी के बिना नहीं मिलेगा ईंधन: मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए आप सरकार ने फैसला किया है कि अक्टूबर 25 से राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंपों पर पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण में) प्रमाण पत्र के बिना पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना भी जारी की जाएगी। रॉय ने कहा कि, “वाहन उत्सर्जन दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के… read-more
Tags: puc certificate, Petrol, Diesel, pumps, Delhi
Courtesy: India.Com
फोटो: TOI
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ग्रीन फ्यूल पर भरोसा, इथेनॉल फ्यूल से पर्यावरण को पहुंचेगा फायदा
पेट्रोल पर निर्भरता खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ग्रीन फ्यूल भरोसा है और वो लगातार इसे बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। जहां उन्होंने कहा कि भारत में आयात होने वाले कच्चे तेल पर खर्च को काफी कम किया जा सकता है, वहीं ये भी बताया कि इथेनॉल आधारित फ्यूल से पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा और पेट्रोल के मुकाबले इस ग्रीन फ्यूल की कीमत बहुत कम होगी।
Tags: Ethenol, Petrol, India, Import, Green Feul
Courtesy: Amar ujala
फोटो: uttamhindu
आगामी पांच वर्षों में देश से बैन होगा पेट्रोल, नितिन गडकरी ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में देश से पेट्रोल बैन हो जाएगा क्योंकि देश अब बायो एथेनॉल के उपयोग को महत्व दे रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण उन्होंने ये बात कही है। एथेनॉल के कारण देश को 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। आने वाले समय में देश में ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी आधारित दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ेंगे, जिससे पेट्रोल की जरुरत खत्म होगी।
Tags: Nitin Gadkari, Ethanol, Petrol, Green Hydrogen
Courtesy: news 18
फोटो: TOI
एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 से 20 फीसदी एथेनाल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी होगी माफ
तेल और शुगर कंपनियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। नए फैसले के मुताबिक, पेट्रोल में 12-15 फीसदी ब्लेंडिंग पर और डीजल में 20 फीसदी ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट का फायदा देखने को मिलेगा। यानी कि अगर 1 लीटर पेट्रोल पर 15 ब्लेंडिंग की जाती है तो उस 15 फीसदी पर ही स्टेट के टैक्स देने होंगे और बाकी 85 फीसदी पर एक्साइज ड्यूटी की छूट मिल जाएगी।
Tags: Ethenol, Blending, Crude Oil, Petrol, Deisal
Courtesy: News18
फ़ोटो: India Today
पाकिस्तान में सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में करीब 14 रुपये प्रति लीटर से 19 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में करीब 14 रुपये प्रति लीटर से 19 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है। इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 14.85 रुपये, HDS में 13.23 रुपये, मिट्टी के तेल में 18.83 रुपये और LDO में 18.68 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की एक्स-डिपो कीमत अब 248.74 रुपये प्रति लीटर, HSD 276.54 रुपये, केरोसिन 230.26 रुपये और एलडीओ 226.15 रुपये है।
Tags: Pak, petrolium, Petrol, LDO
Courtesy: News18
फ़ोटो: BBC
सरकार ने तेल निर्यात में पेट्रोल पर छह रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर लगाया टैक्स
सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन के अन्य देशों को निर्यात पर टैक्स लगाने की घोषणा की है। ओएनजीसी और वेदांता लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल से मिलने वाले अप्रत्याशित लाभ पर भी टैक्स लगाया गया है। तेल निर्यात में पेट्रोल पर छह रुपये प्रति लीटर और डीजल के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लागू किया गया है। इसका उद्देश्य पेट्रोल पंपों पर घरेलू आपूर्ति बेहतर… read-more
Tags: Crude Oil, Petrol, Diesal, tax, Export
Courtesy: News18
फ़ोटो: Cartoq
टोयोटा ने हालिया टीजर में अपकमिंग एसयूवी Hyrider की फ्रंट लुक को किया जारी
टोयोटा ने हालिया टीजर में अपकमिंग एसयूवी की फ्रंट लुक जारी किया है। कंपनी 1 जुलाई 2022 को अपनी बिल्कुल-नई अर्बन क्रूजर Hyryder एसयूवी का अनावरण करने के लिए तैयार है। Hyryder दो इंजन ऑप्शन के साथ आ सकता है, जिसमें 1.5 लीटर माइल्ड पेट्रोल हाइब्रिड, 1.5 स्ट्रोक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है। इन टीज़र तस्वीर को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि Toyota Hyryder में एक बहुत ही एडवांस इंटीरियर होगा।
Tags: Toyota, Hyrider, Petrol, teaser, Look, Front
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Aljazeera
श्रीलंका में फिर हुई पेट्रोल और डीजल के कीमतों में वृद्धि, पेट्रोल 470 तो वहीं डीजल 460 रुपये प्रति लीटर
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमतों में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 470 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 460 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर हो गई है। आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे श्रीलंका को मौजूदा संकट से उबारने की खातिर बातचीत करने के लिए अमेरिका का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आएगा।
Tags: Econmic Crisis, Srilanka, Petrol, Deisal, America
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Hindu
श्रीलंका में पेट्रोल के लिए कतार में लगे ऑटो चालक की हुई मृत्यु
श्रीलंका के पनादुरा शहर में पेट्रोल लेने की कतार में खड़े एक ऑटो चालक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस शहर में ऑटो चालक पेट्रोल लेने के लिए कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। कतार लंबी होने के कारण उसकी अत्यधिक थकान के कारण सुबह मौत हो गई। श्रीलंका प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के लिए लंबी कतारें देखी जा रही है, क्योंकि देश एक अभूतपूर्व वित्तीय संकट से जूझ रहा है।
Tags: Srilanka, crisis, Petrol, auto driver, dies
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Tribune India
एमपी में डीजल-पेट्रोल के सप्लाई में कटौती से तेल पम्प नहीं दे कर रहे उचित आपूर्ति
एमपी में डीजल-पेट्रोल के सप्लाई में कटौती की जा रही है। जिसके चलते तकरीबन 1000 पेट्रोल पम्प अब तेल की कमी से सूख रहे हैं। डीजल-पेट्रोल की खपत के हिसाब से एमपी में उसकी सप्लाई नही हो पाने के चलते आने वाले समय में इसकी समस्या का सामना वाहन चालकों को करना पड़ सकता हैं। डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, प्रदेश में हर दिन 2.77 करोड़ लीटर पेट्रोल-डीजल की खपत होती है, लेकिन कंपनियां करीब 1 करोड़ लीटर ईंधन कम दे रही हैं।
Tags: mp, Deisal, Petrol, Supply, Demand
Courtesy: Hindustan