Nato

फ़ोटो: Time

दक्षिण कोरिया नाटो के सहकारी साइबर रक्षा केंद्र में शामिल, चीन ने दी धमकी

दक्षिण कोरिया नाटो के सहकारी साइबर रक्षा केंद्र में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश है। चीनी प्रवक्ता हू जिजिन ने सियोल को धमकी देते हुए ट्वीट किया, "अगर दक्षिण कोरिया अपने पड़ोसियों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रास्ता अपनाता है, तो इस रास्ते का अंत यूक्रेन हो सकता है। दक्षिण कोरिया की अमेरिका के साथ एक पारस्परिक रक्षा संधि है, और प्रायद्वीप पर 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। 

बुध, 29 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: South Korea, Cyber, Tweet, America

Courtesy: Jagran

Amit Shah

फ़ोटो: Republic

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- साइबर सुरक्षा के बिना नहीं हो सकती देश की प्रगति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा देश के निर्माण और विकास के लिए बेहद जरूरी है। आज के युग में साइबर सुरक्षा के बिना देश विकास कर ही नहीं सकता। तकनीकी के इस्तेमाल को हर स्तर पर ले जाया गया है, लेकिन अगर साइबर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो यही ताकत हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है।

सोम, 20 जून 2022 - 04:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Amit Shah, Home Minister, Cyber, Security

Courtesy: Jagran

Police

फ़ोटो: Patrika

एक्सिस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्सिस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के चार बदमाशों को दिल्ली के उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक एप के जरिये बैंक के ही कस्टमर केयर नंबर से कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसा लिया करते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1.50 लाख कैश, 22 मोबाइल, 103 सिमकार्ड बरामद करने के अलावा 53 बैंक खाते और 10 यूपीआई का पता लगाया है।

गुरु, 16 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Axis Bank, Cyber, Crime, Police

Courtesy: Amar ujala