Zomato

फ़ोटो: Entracker

ब्लिंकिट को खरीदने के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर  7.90% टूटकर 60.65 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को जोमैटो के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। ब्लिंकिट को खरीदने के ऐलान के बाद जोमैटो का शेयर 14% से ज्यादा टूट चुका है।  कंपनी के ऑल-स्टॉक डील में 4,447 करोड़ रुपये (568.16 मिलियन डॉलर) में ब्लिंकिट को खरीदा है।

मंगल, 28 जून 2022 - 07:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Blinkit, ZOMATO, Deal, Share, down, Fall

Courtesy: Jagran

Zomato

फ़ोटो: Mint

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट का किया अधिग्रहण

ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट को खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। आपको बता दें कि ब्लिंकिट ऑल-स्टॉक डील में क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को मिनटों में किराना और अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाता है। ब्लिंकिट का मई के महीने में औसत डिलीवरी समय 15 मिनट था।

शनि, 25 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ZOMATO, Blinkit, Food Delivery, Deal

Courtesy: Jagran