CSE

फोटो: The Hindu

देश में गरीबी के वास्तविक अनुमान का लगेगा पता, कंज्यूमर एक्सपेंडीचर सर्वे जुलाई 1 से होगा शुरू

कंज्यूमर एक्सपेंडीचर सर्वेक्षण की शुरुआत जुलाई एक से होगी। केंद्र सरकार एक दशक के बाद इस सर्वेक्षण के जरिए गरीबी का अनुमान लगा सकेगी। सर्वे में कंजम्पशन बास्केट का विस्तार किया गया है, जिसमें खपत प्रवृत्ति देखी गई है। खाद्दान्नस सब्सिडी संबंधित प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। इस सर्वे में 1.2 लाख ग्रामीण घरों और 84 हजार शहरी घरों को शामिल कर दैनिक उपयोग की वस्तुओं, नियमित वस्तुओं और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स के संबंध में जानकारी लेंगे।

शुक्र, 24 जून 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Consumer Expenditure Survey, CSE, Survey

Courtesy: ABP Live

Upsc result 2020

फोटो: India TV

UPSC ने CSE मेन 2020 के परिणाम किये घोषित

UPSC ने CSE 2020 मेन परीक्षा का रिजल्ट सितंबर 24 को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा को कुल 761 परीक्षार्थियों ने पास किया है। इसमें भोपाल के शुभम कुमार ने टॉप किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है। शुभम के अलावा जागृति अवस्थी दूसरी और अंकिता जैन तीसरी रैंक प्राप्त करने में कामयाब हुई हैं। उम्मीदवार मेरिट सूची को इस वेबसाइट पर upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 09:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: UPSC RESULT, CSE, Topper, IAS

Courtesy: Amar Ujala News

Honey Adulteration

फोटो: The Guardian

शहद में मिले चीन के शुगर सीरप की मिलावट पर उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब 

सेंटर फार साइंस एंड एनवॉयरमेंट के वैज्ञानिक पड़ताल में शहद उत्पाद बेचने वाली डाबर, पंतजलि और झंडु जैसी बड़ी कंपनियों के नमूने फेल पाए गए थे। इस पर एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर केंद्र को शहद की वैधता का जवाब देना है। इन कंपनियों के शहद के नमूने में चीन का शुगर सीरप पाया गया है, जो भारतीय मानकों से गुजरने के बाद भी पकड़ में नहीं आता है। 

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 11:01 AM / by Shruti

Tags: Food security, Supreme Court of India, CSE, Central Government, Honey adulteration

Courtesy: downtoearth news