STEM

फ़ोटो: STEM

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने रच दिया इतिहास

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की टीम में मौजूद औसतन 13 साल की उम्र की 4 लड़कियां अमायरा, तमारस, जेसमे और सियोवोन ने इस कॉम्पिटिशन में 18 साल वाली कई टीमों को हराकर कई रिकार्ड अपने नाम किया है। इस टीम का नाम ब्लेज है। F1 स्कूल चैंपियनशिप दुनिया का सबसे बड़ा STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) कॉम्पिटिशन है। इसके  फाइनल की शुरुआत जून 4 से होगी। टीम ब्लेज का कहना है कि वे पुरुषों के वर्चस्व को तोड़ना चाहती हैं।

गुरु, 03 जून 2021 - 10:40 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: F1, World Championship, winner, Indian Team

Courtesy: Dainik Bhaskar