How to save smartphone battery life

फ़ोटो: Aaj Tak

कुछ उपायों को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ

किसी भी स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए उसके बैटरी बैकअप का बेहतर होना ज़रूरी है। आप भी अपने स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा करना चाहते हैं, तो अपने स्मार्टफोन को कभी भी 100% चार्ज न करे, उसे सिर्फ 90% ही चार्ज करे। 30% बैटरी बचने पर उसे दोबारा चार्ज करें। रात को फ़ोन चार्ज पर न लगाकर छोड़े। फ़ोन चार्ज करते समय ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। गर्म और ह्यूमिड वातावरण में फ़ोन चार्ज न करे। 

शनि, 05 जून 2021 - 06:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Smartphones, Technology, Battery, Chargers

Courtesy: Aaj Tak