
फोटो: The Logical India
बहू हुई कोरोना संक्रमित तो ससुराल वालों ने पीटकर घर से बाहर निकाला
उत्तराखंड के लक्सर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसके ससुराल वालो ने सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गयी थी। लक्सर की विकास कॉलोनी के रहने वाली पूनम ने अपने पति सचिन रस्तोगी, जेठानी और ननद पर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वालों ने यह धमकी भी दी है कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसके मायके वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पीड़ित पूनम अब न्याय के लिए महिला आयोग के दरवाज़े पर आई है।