
फोटो: Outlook India
दिल्ली पुलिस "लाइव हार्ट" ले जाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर, एम्स पहुंचाया दिल
दिल्ली में पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली एम्स में जिंदा दिल यानी "लाइव हार्ट" को मात्र 11 मिनट में पहुंचाने का काम किया। ये घटना जनवरी छह की है। ये दिल चंडीगढ़ के अस्पताल से दिल्ली आया था, जिसे एम्स में एक मरीज को लगाना था। ये लाइव हार्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से दोपहर 1: 40 पर पुहंचा। इसके बाद पुलिस ने 11 किलोमीटर का सफर 11 मिनट में पूरा करवाया।