
फ़ोटो: Mint
एलन मस्क ने फिर एक्टिव की ट्विटर डील, 54.20 डॉलर प्रति शेयर से खरीदने की पेशकश
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर को खरीदने की डील को लेकर पेशकश की है। जानकारी है की मस्क इस बार ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने तैयार है, जिसको लेकर वो ट्विटर को पत्र भी लिख चुके है। हालांकि अभी ट्विटर और एलन मस्क की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच हुई डील टूट गई थी।