फोटो: Latestly
पीएम मोदी ने शेयर किया 5 अलग-अलग भाषाओं में केसरिया गाने वाले शख्स का वीडियो
"ब्रह्मास्त्र" के लोकप्रिय गीत "केसरिया" को पांच भाषाओं में गाते हुए एक सिख व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्नेहदीप सिंह कलसी मलयालम से को तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में लय और धुन बनाए रखते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने स्नेहदीप सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, "प्रतिभाशाली स्नेहदीप एसके द्वारा इस अद्भुत गायन को देखा. माधुर्य के अलावा, यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की… read-more
Tags: PM Modi, Shares, viral-video, kesariya, different languages
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Mint
एलन मस्क ने फिर एक्टिव की ट्विटर डील, 54.20 डॉलर प्रति शेयर से खरीदने की पेशकश
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर को खरीदने की डील को लेकर पेशकश की है। जानकारी है की मस्क इस बार ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने तैयार है, जिसको लेकर वो ट्विटर को पत्र भी लिख चुके है। हालांकि अभी ट्विटर और एलन मस्क की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच हुई डील टूट गई थी।
Tags: Elon Musk, Twitter, Purchase, Shares
Courtesy: Aajtak
फोटो: Economic Times
महिंद्रा टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में बेचेगी अपनी पूरी 2.76% हिस्सेदारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीएएसएल) में अपनी संपूर्ण 2.76% इक्विटी का निपटान करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि बिक्री/निपटान की राशि 45 करोड़ रुपये होगी। एमएंडएम के पास वर्तमान में टीएएसएल में प्रत्येक 10 रुपये के 3,32,195 इक्विटी शेयर और 10 रुपये के 100 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता वाले शेयर हैं। लेनदेन जून 22 को समाप्त होने की उम्मीद है। लेनदेन के बाद टीएएसएल में एमएंडएम की… read-more
Tags: Mahindra, TVS Automobile Solutions Private Limited, Shares
Courtesy: Inshorts
फ़ोटो: MoneyControl
रेपो रेट से हुई गिरावट के बाद बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से मई 5 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। ग्लोबल संकेतों से बाजार में तेजी से निफ्टी 16,800 के पार निकल गया, जबकि सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी का रुख है। RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद मई 4 को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
Tags: Shares, Growth, Sensex, Nifty
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Zee News
SEL Manufacturing कंपनी का 87.45 रुपए का शेयर 1548.20 रुपए का हुआ, 1670 फीसदी का उछाल
SEL Manufacturing कंपनी ने पिछले 3 महीनों में बहुत जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 87.45 रुपए से सीधा 1548.20 रुपए पहुुँँच गया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने 21.54 फीसदी और एक महीने में कुल 178.48 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर 3 महीनें पहले इस कंपनी के शेयर में किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके पास आज 1.5 करोड़ रुपए हो गए होते। कंपनी ने 3 साल में कुल 140645 फीसदी रिटर्न दिया है।
Tags: business, Shares, Financial market, Return
Courtesy: Live Hindustan
बिना हाथ-पैरों वाले शख्स का जज्बा देख आनंद महिंद्रा ने किया जॉब ऑफर
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिसंबर 27 को 3:39 PM बजे एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिना हाथ-पैरों का एक दिव्यांग शख्स एक मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा है। हाथ नहीं होने के बाद भी वो इस गाड़ी को 5 सालों से चला रहा है। उन्हें इस व्यक्ति के जीने का जज्बा इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट का जॉब भी ऑफर… read-more
Tags: Anand Mahindra, twitter handle, Shares, offer
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: WEB DUNIA
एशियाई बाज़ार में नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का
एशियाई बाजार के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आसीआईसीआई के शेयर में गिरावट के कारण सेंसेक्स को अधिक नुकसान हुआ है, जिसके चलते सेंसेक्स 600 अंक नीचे चला गया। बीएसई में 1.24% की गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी 1.04% गिरने के साथ 14,478.65 पर रुक गया। सेंसेक्स में अधिक नुकसान टाइटन को हुआ, वहीं एमएंडएम, बजाज ऑटो, मारुति, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 983.58 अंक नीचे लुढ़का था।
Tags: business, Shares, BSE SENSEX, Nifty
Courtesy: Web Dunia
फ़ोटो: Economic Times
शेयर के रूप में मिले बोनस पर नहीं लगता है ‘कर’
शेयर बाजार में नज़र रखने वालों को यह जानकर खुशी होगी कि शेयर के रूप में मिले बोनस पर कर नहीं लग सकता है। दरअसल कंपनी अपना दर्जा बढ़ाने के लिए शेयर जारी करती है और फिर शेयरधारकों को इक्विटी के रूप में धनराशि की जगह शेयर ही देती है। इससे शेयरधारकों की पूंजी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और इसे अन्य स्त्रोत से मिली आय से भी बाहर नहीं रखा जाता है। इसलिए जानना जरूरी है कि ऐसे बोनस वाले मामलें में टैक्स नहीं लगता है।
Tags: Bombay stock exchange, Stock market, Shares, tax
Courtesy: Amar ujala
Photo: The Financial Express
धनतेरस: एक बार फिर शुरू हो रही है केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
केंद्र सरकार एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू कर रही हैं। रिजर्व बैंक ने बॉन्ड का रेट 5,177 रुपये प्रति ग्राम फिक्स किया हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वालो को फिक्स रेट पर प्रति ग्राम 50 रुपये की रियायत दी जायेगी। ये बॉन्ड पांच साल की अवधि के बाद बाहर निकलने के प्रावधान के साथ आठ साल की अवधि के लिये जारी किए जाते हैं। स्कीम में फिजिकली सोना नहीं मिलता हैं, ये सिर्फ एक इन्वेस्टमेंट है जो बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से मिल सकते… read-more
Tags: sovereign gold bond, Shares, Investment
Courtesy: Aajtak news